Rajasthan Budget 2025: बजट के बाद विधानसभा में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस, CM भजनलाल शर्मा बोले- सरकार ने एक साल में बड़ी उपलब्धि हासिल की

Rajasthan Budget 2025: बजट के बाद विधानसभा में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस, CM भजनलाल शर्मा बोले- सरकार ने एक साल में बड़ी उपलब्धि हासिल की

जयपुर: 16वीं राजस्थान विधानसभा का बजट पेश किया गया है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया. बजट घोषणाओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बजट घोषणाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आज का बजट देश के पीएम के विजन और हमारे संकल्प के वादे के अनुसार पेश किया है.

राजस्थान सरकार और कैबिनेट मंत्रियों के सहयोग से संकल्प पत्र 50 प्रतिशत से ज्यादा पूरा किया.  जुलाई के बजट को 96 प्रतिशत घोषणाओं में जमीन अलॉटमेंट किए. पहली बार पिछले बजट की क्रियान्वित हमने की. युवा, किसान, महिला और मजदूर इनका विकास वाला बजट है. 2047 की ओर कदम बढ़ता हुआ बजट है.

बजट का 11:34 फीसदी हिस्सा ग्रीन बजट के लिए है. पिछली सरकार में JJM की गति धीमी रही. क्या क्या हुआ सबको पता है? रामजल सेतु के लिए घोषणा की गई. 150 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की गई है. शनिवार, रविवार अवकाश के दिन सभी मंत्री घोषणाओं पर प्रत्येक जिले में दौरा करेंगे.

 

भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि राज्य सरकार के बजट में पीएम मोदी का विजन है. 350 बिलियन अर्थव्यवस्था बनाना लक्ष्य है. अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो प्रदेश उन्नति करेगा. सरकार के दूसरे बजट में बुनियादा सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. आने वाली पीढ़ियों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है. युवा, महिला, किसान, मजदूर वर्ग पर बजट में फोकस किया गया है.