नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के अंतिम 8 मैच अब दुबई में खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच लिया. भारतीय सरकार और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्ते लंबे समय से खराब रहे हैं. खिलाड़ियों और विदेशी दर्शकों की सुरक्षा को लेकर बनी चिंता और पाकिस्तान को लेकर बढ़ते विवाद की वजह से यह निर्णय लिया गया.
पाकिस्तान सुपर लीग, जो कि पाकिस्तान का सबसे प्रतिष्ठित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है, के अंतिम 8 मुकाबले अब दुबई में आयोजित किए जाएंगे. PCB ने बयान देते हुए कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. इसके अलावा विदेशी प्रशंसकों के PSL में शामिल होने का सपना भी इस बार दुबई में पूरा हो सकेगा.
PSL की दुबई शिफ्टिंग के कारण:
PCB के अनुसार, खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है. हाल में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनैतिक तनाव और सुरक्षा चिंताओं के कारण PSL के मैचों को दुबई में स्थानांतरित करना पड़ा.
PCB चेयरमैन ने कहा, PSL पाकिस्तान का गौरव है और इसे सपोर्ट करना हमारी जिम्मेदारी है. हम दुबई में मैचों को बड़े स्तर पर सफल बनाने के लिए तैयार हैं.
PSL का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए विशेष महत्व रखता है. यह न केवल क्रिकेट प्रेमियों को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाता है, बल्कि यह पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियमों और युवा खिलाड़ियों को भी एक बड़ा मंच प्रदान करता है.
दुबई बना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पसंदीदा स्थल:
भारत-पाक तनाव या अन्य लोकेशन विवादों के कारण दुबई अब क्रिकेट का एक चौकस स्थल बन गया है. बड़े बड़े टूर्नामेंट जैसे IPL प्रदर्शित करने के बाद दुबई का बुनियादी ढांचा बड़े स्तर की आयोजनों के लिए तैयार रहता है.