जोधपुर: भारत-पाक तनाव के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ. करीब एक दर्जन ट्रेनें रद्द हुई. एक ट्रेन आंशिक रूप से रद्द हुई. रेड अलर्ट के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी.ट्रेन संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 54814 बाड़मेर-जोधपुर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 20495 जोधपुर-हड़पसर दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 54825 जोधपुर-बिलाड़ा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 54826 बिलाड़ा-जोधपुर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 20496 हड़पसर-जोधपुर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी.
#Jodhpur: भारत-पाक तनाव के बीच रेल यातायात हुआ प्रभावित
— First India News (@1stIndiaNews) May 10, 2025
करीब एक दर्जन ट्रेनें हुई रद्द, एक ट्रेन हुई आंशिक रूप से रद्द, रेड अलर्ट के कारण रेल सेवाएं रहेगी प्रभावित...#RajasthanWithFirstIndia #IndiaPakistanWar @NWRailways pic.twitter.com/kVunlYJJrv
ट्रेन संख्या 20491 जैसलमेर-साबरमती दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 20489 बाड़मेर-मथुरा दिनांक 10.05.2025 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 20490 मथुरा-बाड़मेर दिनांक 11.05.2025 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर जोधपुर तक संचालित होगी. यह ट्रेन जोधपुर-बाड़मेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.