जयपुर : भारी बारिश से रेल यातायात काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है. जिसके चलते कई ट्रेन रद्द तो कई ट्रेन आंशिक रद्द और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. यह केरला-पाली मारवाड़ यार्ड एवं बिलाड़ा-पीपाड़ रोड पर जल भराव होने की वजह से प्रभावित हुआ है.
ये ट्रेन रहेंगी रद्द
- 14821, जोधपुर-साबरमती आज रद्द रहेगी
- 12462, साबरमती-जोधपुर आज रद्द रहेगी
- 04879, बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल आज रहेगी रद्द
- 04880, मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल 6 अगस्त को रहेगी रद्द
- 04881, बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल 6 अगस्त को रहेगी रद्द
- 04882, मुनाबाव- बाड़मेर स्पेशल 6 अगस्त को रहेगी रद्द
- 04844, बाड़मेर-जोधपुर स्पेशल 6 अगस्त को रहेगी रद्द
ये ट्रेन रहेंगी आंशिक रद्द
12461, जोधपुर-साबरमती आज केरला-साबरमती स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द
14801, जोधपुर-इंदौर सालावास-इंदौर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द
22663, चेन्नई-जोधपुर आज बोमादड़ा-जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
इन ट्रेनों का रहेगा मार्ग परिवर्तित
- 15013, जैसलमेर-काठगोदाम आज परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर होगी संचालित
- 15014, काठगोदाम-जैसलमेर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होकर होगी संचालित
- 07053, काचीगुडा-लालगढ़ परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर होगी संचालित
- 19224, जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल परिवर्तित मार्ग लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन-अहमदाबाद होकर संचालित होगी
- 16312, कोचुवेली-श्रीगंगानगर परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जं-अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित होगी