जयपुरः विधानसभा की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विपक्षी विधायक और मार्शल्स के बीच धक्कामुक्की हो गई. 6 निलंबित विधायक बाहर नही गए तो मार्शल्स बुलवाए गए थे. ऐसे में दोनों के बीच धक्कामुक्की हो गई. इससे पहले कार्यवाही के दौरान विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने जयपुर शहर के कन्या महाविद्यालय की बच्चियों की सुरक्षा के मद्देनजर सवाल किया. स्कूली छात्राओं को बदचलनों से सुरक्षित करने की आवश्यकता है. पुलिस को वहां सादा वर्दी में तैनात किया जाए. जिससे असामाजिक तत्वों पर अंकुश लग सके. सीसीटीवी भी लगाए जाए.
सुभाष गर्ग ने सदन में कहा कि भरतपुर में सड़कों चौड़ी करने के नाम पर स्थानीय लोगों को धमकाया जा रहा है फोर्ट के अंदर ऐसा किया जा रहा है. जबकि फोर्ट में कोई गतिविधि सर्वे ऑफ इंडिया की इजाजत के बगैर नहीं चल सकती. वहां के निवासियों को सरकार आश्वस्त करे कोई मकान तोड़ा नहीं जाएगा. कुछ उद्योगपतियों की नजर उस फोर्ट पर,वहां स्कूल भी चल रहे.
वेल में नारेबाजीः
लोहागढ़ फोर्ट में बरसों से हजारों परिवर रह रहे. आखिर उन परिवारों को किस आधार पर नोटिस दिए है. 20 से 25 हजार लोग रह रहे उन्हें आखिर क्यों परेशान किया जा रहा है. बता दें कि आज कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी की. कार्यवाही के बीच विपक्ष के विधायक वेल में नारेबाजी कर रहे है. इसी बीच देवनानी ने निलंबित विधायकों को सदन से बाहर जाने की बात कही.