अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया. इस बार बोर्ड ने एक ही दिन में तीनों संकायों - साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे जारी किए. साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय का भी परिणाम घोषित किया गया.
विज्ञान वर्ग का परिणाम 98.43% रहा, जिसमें छात्रों ने 98.07% और छात्राओं ने 99.02% सफलता हासिल की. वहीं, कॉमर्स का कुल परिणाम 99.07% दर्ज किया गया, जिसमें छात्रों के लिए यह आंकड़ा 99.27% और छात्राओं के लिए 98.97% रहा. आर्ट्स संकाय का परिणाम 97.78% रहा, जहां छात्रों ने 97.09% और छात्राओं ने 98.42% अंक प्राप्त किए.
बोर्ड की ओर से बताया गया कि इस साल परिणामों में छात्राओं का प्रदर्शन सर्वोत्तम रहा है. विज्ञान और आर्ट्स, दोनों में ही छात्राएं छात्रों के मुकाबले बेहतर रही हैं. कॉमर्स के नतीजों में भी न्यूनतम अंतर के साथ छात्रों ने बढ़त बनाई.
बता दें कि नागौर से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वर्चुअल माध्यम से परिणाम जारी किया. जबकि बोर्ड प्रशासक व संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा बोर्ड कार्यालय में मौजूद रहे. बोर्ड कार्यालय से परिणाम जारी किया गया. यहां से भी परिणाम जारी किया गया. RBSE 12वीं परिणाम 2025 की जांच करने के लिए छात्रों के लिए परिणाम लिंक rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.