जयपुरः राजस्थान में 4 दिन तेज सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, उदयपुर सहित कई जिलों में ओस की बूंदें जमी है. ऐसे में अब अगले सप्ताह मौसम बदलने का अनुमान जताया जा रहा है. तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है.
हालांकि आसमान बिल्कुल साफ रहेगा, उत्तरी हवाओं का असर रहेगा. सर्दी से लोगों को 28 जनवरी से राहत मिलने की संभावना है. आज सुबह जयपुर, उदयपुर, चूरू समेत कई जिलों में पाला पड़ने जैसी स्थिति रही.
ग्रामीण इलाकों में ओस की बूंदें जमीं. पश्चिम से आने वाली हवा एक्टिव होने से तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी है. ऐसे में कड़ाके की सर्दी का ये आखिरी सप्ताह रह सकता है, फिर धीरे-धीरे सर्दी कम होगी.
राजस्थान में 4 दिन तेज सर्दी का अलर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) January 25, 2025
जयपुर, उदयपुर सहित कई जिलों में जमी ओस की बूंदें, अगले सप्ताह मौसम बदलने का अनुमान, तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate #Coldwave pic.twitter.com/XJ0iO5RBcX