राजस्थान में मावठ के बाद सर्दी के तेवर तीखे, कई इलाकों में छाया कोहरा, सड़कों पर आवाजाही हुई कम

राजस्थान में मावठ के बाद सर्दी के तेवर तीखे, कई इलाकों में छाया कोहरा, सड़कों पर आवाजाही हुई कम

जयपुरः जयपुर में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. शनिवार को हुई बारिश के बाद धुंध से पिंकसिटी ढकी हुई है. कोहरे के साथ ओस की बूंदें भी गिर रही है. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को खासा परेशानी हो रही है. ऐसे में लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे है. 

नागौर में भी घने कोहरा छाया हुआ है. मावठ के बाद घने कोहरे और सर्दी के तेवर भी तीखे हो गए है. विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों पर आवाजाही कम हुई है. कोहरे से तापमान में गिरावट, तापमान के गिरने से ठिठुरन बढ़ने लगी है. कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच लोग घरों में दुबके है. वहीं कई जगह लोग सर्दी से बचने का जतन करते दिखे है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के बाहर अलाव का सहारा ले रहे है. चाय की दुकानों पर भी लोगों का जमघट लगा है. 

ब्यावर में सर्दी का सितमः
ब्यावर में सर्दी का सितम जारी है. कल हुई मावठ के बाद आज शहर घने कोहरे की आगोश में है. सर्द हवाओं ने शहरवासियों की धूजणी छुड़ा दी है. कोहरे ओर सर्द हवाओं के चलते जन जीवन प्रभावित हो रहा है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आगामी दो दिनों तक शहर सहित आसपास के क्षेत्र में सर्दी का कहर जारी रहेगा. 

घने कोहरे का आलमः
जैसलमेर में घने कोहरे का आलम है. मावठ के बाद घने कोहरे और सर्दी के तेवर भी तीखे हो गए है. विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों पर आवाजाही कम हुई है. कोहरे से तापमान में गिरावट, तापमान के गिरने से ठिठुरन बढ़ने लगी है. कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच लोग घरों में दुबके है.