आसमान से बरसती आग तपती मरुधरा, राजस्थान में आज भी दर्ज हुई रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, मौसम विभाग ने जारी की हीटवेव की चेतावनी

आसमान से बरसती आग तपती मरुधरा, राजस्थान में आज भी दर्ज हुई रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, मौसम विभाग ने जारी की हीटवेव की चेतावनी

जयपुर: राजस्थान के अधिकांश जिलों में गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर है. राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है. शहर में हीटवेव का असर साफ दिख रहा है. लोग सुबह से ही घरों में रहने को मजबूर हैं, जबकि बाजार और सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं.

श्रीगंगानगर में राज्य का सबसे अधिक तापमान 47.3 डिग्री दर्ज हुआ. बीकानेर, जैसलमेर, फलौदी, टोंक और चूरू जैसे जिलों में भी पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया. बीकानेर का तापमान 46.6 डिग्री, वनस्थली (टोंक) में 46.2 डिग्री और जैसलमेर में 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

वहीं, बाड़मेर और पिलानी में तापमान क्रमशः 45.8 और 45.3 डिग्री मापा गया. अलवर, उदयपुर और जोधपुर जैसे शहरों में भी गर्मी का असर साफ देखा गया. मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में आगामी दिनों में गर्मी और अधिक बढ़ सकती है. लू और सूर्य की तीव्र किरणों के कारण लोगों को अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान में पश्चिमी गर्म हवाओं के चलते गर्मी और बढ़ सकती है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने बाहर जाने से बचने की सलाह दी है. डॉक्टरों ने हाइड्रेशन बनाए रखने और धूप में कम से कम समय बिताने की हिदायत दी है.