खेलों इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान की धाक, चार स्वर्ण सहित जीते कुल छह पदक, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः खेलों इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान के खिलाडियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करके धाक जमाई. राजस्थान इस प्रतियोगिता में अब तक चार स्वर्ण सहित कुल छह पदक जीत चुका है. आज साईक्लिंग में हर्षिता जाखड ने दोहरे स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान बढाया जबकि मयंक चौधरी व आदित्य जाखड़ ने भी पीला तमगा जीता. 

बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में  राजस्थान के लिए आज का दिन स्वर्णिम रहा. खिलाडियों ने चार स्वर्ण जीत कर राज्य का परचम लहराया. हर्षिता जाखड ने साईक्लिंग की 7.5 किमी स्क्रेच रेस स्पर्धा में और 500 मी. टाईम ट्रायल में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की. इसके अलावा आदित्य जाखड ने बालक वर्ग में 1 किमी टाईम ट्रायल रेस में स्वर्ण पदक जीता. मयंक चैधरी ने आज भी शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए निशानेबाजी की 10 मी. पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीता. साइक्लिंग में महावीर ने बालको की 10 किमी स्क्रेच रेस में रजत पदक जीता. जबकि सीताराम ने कांस्य पदक जीतकर राजस्थान को आज का छठा पदक दिलवाया. चीफ डे मिशन रणविजय सिंह चंपावत ने बताया कि कबड्डी की स्पर्धा भी आयोजित की गई. राजस्थान के बालको ने मेजबान बिहार को आसानी से 57-37 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया.

खेलो इंडिया में राजस्थान का स्वर्णिम दिन
एक ही दिन में चार स्वर्ण पदक जीते राजस्थान ने
हर्षिता जाखड ने साईक्लिंग की 7.5 किमी स्क्रेच रेस स्पर्धा में स्वर्ण जीता
500 मीटर टाईम ट्रायल में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की
आदित्य जाखड ने बालक वर्ग में 1 किमी टाईम ट्रायल रेस में स्वर्ण पदक जीता
निशानेबाज मयंक चौधरी ने 10 मीटर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीता

सातवें खेलों इंडिया यूथ गेम्स 4 से 15 मई 2025 तक बिहार के 5 शहरों पटना,गया,राजगीर, बेगूसराय एवं भागलपुर  तथा दिल्ली में आयोजित हो रहे है , इस यूथ गेम्स में कुल 27 खेलों का आयोजन होगा, जिसमें राजस्थान के 315 खिलाड़ी 23 खेलों में भाग ले रहे हैं. राजस्थान दल के चीफ डे मिशन रणविजय सिंह चंपावत को बनाया गया है. राजस्थान का 315 खिलाड़ियों का दल आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, बॉक्सिंग, साईक्लिंग रोड, तलवारबाजी, फुटबाल, गटका, जिम्नास्टिक, जूडो, कबड्डी, कलारिपयटू, मलखम्भ, रग्बी, सेपक तकरा, शूटिंग, तैराकी, थंगटा,वालीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती और योगाशना की स्पर्धाओं मे भाग ले रहा है. शूटिंग, जिम्नास्टिक और साईक्लिंग ट्रैक स्पर्धा नई दिल्ली में होगी जबकि शेष स्पर्धाए बिहार के विभिन्न शहरों में आयोजित हो रही है. राजस्थान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहले ही दिन दो स्वर्ण ओर एक कांस्य पदक जीतकर शानदार शुरुआत की थी. प्राची व मयंक चौधरी ने 10 मीटर मिक्स टीम पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता जबकि अश्विन भारद्वाज ने 81किलो भार वर्ग में भव्य हरियाणा को हराकर गोल्ड मेडल जीता जबकि जूडो में ही तान्या ने 40किलो भर वर्ग में कांस्य पदक जीता. 

बिहार के 5 शहरों पटना,गया, राजगीर, बेगूसराय एवं भागलपुर  में आयोजन

यूथ गेम्स में कुल 27 खेलों का आयोजन हो रहा है

राजस्थान के 315 खिलाड़ी 23 खेलों में भाग ले रहे हैं

 राजस्थान दल के चीफ डे मिशन रणविजय सिंह चंपावत को बनाया गया

प्रतियोगिता के पहले दिन राजस्थान ने तीन पदक जीते थे

प्राची व मयंक चौधरी ने 10 मीटर मिक्स टीम पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीता

जूडो में अश्विन भारद्वाज ने स्वर्ण और तान्या ने कांस्य पदक हासिल किया.