India Pakistan Tensions: पाकिस्तान हमले में राजस्थान का जवान शहीद, उधमपुर मेडिकल यूनिट में तैनात थे जवान सुरेन्द्र कुमार मोगा

झुंझुनूं: झुंझुनूं का वीर सपूत देशसेवा में शहीद हुआ. मंडावा इलाके के मेहरादासी गांव का जवान सुरेन्द्र कुमार मोगा शहीद हुआ. पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देते हुए जवान जम्मू में शहीद हुए. जवान सुरेन्द्र कुमार मोगा मेडिकल यूनिट में उधमपुर में तैनात थे. 

सुरेन्द्र कुमार की शहादत की खबर गांव में पहुंची. बीती रात हुए पाकिस्तानी हमले में जवान सुरेन्द्र कुमार मोगा वीरगति को प्राप्त हुए. शहीद के एक 5 साल का बेटा और 8 साल की बेटी है. परिवार ने अभी तक शहीद की माता को इस दुखद खबर की जानकारी नहीं दी.

आज रात शहीद की पार्थिव देह लाई जा सकती है. शहीद की सैन्य सम्मान के साथ कल पैतृक गांव मेहरादासी में अंत्येष्टि होगी. जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जानकारी दी. 39 विंग उधमपुर में शहीद सुरेन्द्र कुमार तैनात थे. शहीद सुरेन्द्र कुमार मोगा मंडावा के मेहरादासी गांव के निवासी थे. पाक द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में सुरेंद्र कुमार मोगा शहीद हो गए थे.