जयपुरः राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. इस दौरान सदन में प्रदेश में साइबर क्राइम का मामला गूंजा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि 1930 में साइबर हेल्पलाइन गठित की. 2022 में हमारी सरकार ने EMI ब्लॉक की. 2022 में 5554 EMI ब्लॉक हमारी सरकार ने की है. साइबर क्राइम बढ़ा या घाटा है. 16748 EMI ब्लॉक की 6794 सिम ब्लॉक की. डिजिटल अरेस्ट के लिए सरकार कोई कानून बनना चाहती है या नहीं ?
साइबर फ्रॉड के नाम पर 50-50 लोगों को अरेस्ट किया. कितने लोगों को मुकदमा दर्ज किया कितने लोगों को अरेस्ट किया ? इस पर मंत्री बेढम ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपराधों पर अंकुश नहीं लगा पाई. इनके समय पुलिस साइबर अपराधियों के घर जाती थी तो पुलिस पिटती थी. आंकड़ा पेश किया गया वह सही है 2024 में 46,924 सिम ब्लॉक किया.
प्रभाव राजस्थान के अन्य जिलों में पड़ा:
राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि देश में अपराध होता है. राजस्थान में डीग, अलवर, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर जोन में अपराध है. इसका प्रभाव राजस्थान के अन्य जिलों में पड़ा. इसके उपाय के लिए राजस्थान सरकार ने साइबर थाने का गठन किया. 27 प्रदेशों के साइबर एक्सपर्ट को राजस्थान बुलाकर कार्यशाला आयोजित की गई. सिस्टम को इंप्रूव किया गया. एंटीवायरस अभियान चला गया. अपराधियों की पहचान करके हमने उनकी संपत्ति तोड़ने का काम किया.
कोटा सुसाइड के प्रकरण की गूंजः
कोटा सुसाइड के प्रकरण की गूंज रही. शांति धारीवाल ने सुसाइड प्रकरण का मुद्दा उठाया. जिसपर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि काउंसलर्स और साइकोलॉजिस्ट के लिए हरी झंडी मिल गई. हमारे प्रदेश में साइकोलॉजिस्ट और काउंसलर्स आएंगे. जो सुसाइड करने वाले बच्चों के मामले में हमारा नियंत्रण रहेगा. 27000 बच्चों को हमने पिछले दिनों काउंसलिंग भी दी. हर कोचिंग सेंटर में काउंसलर होना अनिवार्य था केंद्र सरकार की गाइडलाइन थी. हमारा यह बिल बिल्कुल तैयारी में है.
बिल जल्द आ जाएगाः
शांति धारीवाल ने कहा कि कितने कोचिंग इंस्टीट्यूट में काउंसलर्स और साइकोलॉजिस्ट है ? अपने अधिकारियों को भेज कर देखा या नहीं ? जब केंद्र की गाइडलाइन आ चुकी. इस पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हमारा बिल जल्द आ जाएगा. तब हम कोचिंग संस्थानों में काउंसलर और साइकोलॉजिस्ट देख सकेंगे.