राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

जयपुर : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. जयपुर, अजमेर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. 

आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और तेज अंधड़ की भी संभावना है. वहीं जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, पाली,सिरोही, जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. 

यहां मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. साथ ही आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने की संभावना जताई है.