राजस्थान में कल का दिन रहा आंधी-बारिश के नाम, पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट जारी

राजस्थान में कल का दिन रहा आंधी-बारिश के नाम, पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव  का अलर्ट जारी

जयपुर: राजस्थान में कल का दिन आंधी-बारिश के नाम रहा. कल प्रदेश के कई स्थानों पर जमकर आंधी चली. अब अगले 3 दिन पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव  का अलर्ट जारी किया गया है. 6 और 7 अप्रैल को जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर में लू चलेगी.

कल देर शाम वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मौसम बदला है. पूर्वी राजस्थान के जिलों में बादल छाए और कई जगह तेज हवा चली. अलवर, झुंझुनूं इलाके में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर में कल रही तेज गर्मी रही. इन शहरों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार चला गया.

 

किसानों के लिए अलर्ट जारी:
मौसम विभाग ने किसानों को लेकर अलर्ट जारी करते हुए सलाह दी है कि किसान खुले में रखी फसलों और अनाज को सुरक्षित स्थान रख दें ताकि उन्हें बारिश से बचाया जा सके.