जयपुर: राजस्थान में अब सर्दी ने लोगों को धूजणी छुड़ा दी है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान माइनस डिग्री में पहुंच गया हैं और अब सर्दी कड़ाके की पड़ रही है. राजधानी जयपुर में भी सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या में बदलाव आया है. यहां लोगों को अलाव तापते देखा जा सकता है.
माउंट आबू में जारी सर्दी का सितम:
सिरोही जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पिछले कई दिनों से तापमापी का पारा जमाव बिंदु के नीचे है और आज भी नजर यही नजर आ रहा है. हालांकि आज शहर के मौसम में हल्का सा बदलाव देखने को मिल रहा है. क्योंकि शहर में सर्द हवा चल रही हैं.
सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है ऐसे में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है और आज भी ओस बूंदें बर्फ में तब्दील होती हुई नजर आई जिसकी वजह से कह सकते हैं कि सर्दी का असर बेहद तेज है ऐसे में आने वाले दिनों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार है.
#Sirohi #माउंटआबू में जारी सर्दी का सितम
— First India News (@1stIndiaNews) December 16, 2024
आज भी शहर का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के नीचे, घरों के बाहर रखे पानी में जमी बर्फ, आज चल रही अरावली के शहर में सर्द हवाएं, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, अलाव का लिया जा रहा सहारा#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate #WinterSession2024