पत्नी ने दांतों से काटकर अलग कर दी पति की जुबान, डेढ़ माह पहले ही हुई थी शादी,जानिए क्या है पूरा माजरा

पत्नी ने दांतों से काटकर अलग कर दी पति की जुबान, डेढ़ माह पहले ही हुई थी शादी,जानिए क्या है पूरा माजरा

झालावाड़: पति की जुबान काटने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गत 21 मार्च को पति पत्नी मे झगड़ा होने पर पत्नी ने जुबान काटी थी. पुलिस ने पीड़ित के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच कर पत्नी रवीना को गिरफ्तार किया. पुलिस जांच में सामने आया है कि पत्नी पति को पसंद नहीं करती थी. जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया. आरोपी पत्नी को बुधवार को जेल भेज दिया गया. बकानी कस्बे के ज्योति कॉलोनी का मामला बताया जा रहा है.

डेढ़ माह पहले ही हुई थी शादी:

झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में ये मामला सामने आने के इलाके में सनसनी फैल गई थी. यहां पर एक विवाहित महिला ने अपने पति की दांत से जीभ काट दी थी. आपको बता दें कि बकानी कस्बे के ज्योति नगर निवासी कन्हैयालाल सेन की शादी सुनेल थाना क्षेत्र के ज्योतिगर निवासी रवीना सेन के साथ डेढ़ महीने पहले हुई थी और घटना के दिन ही पिता रवीना को ससुराल बकानी छोड़कर चले गए थे. 

 पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर हुआ विवाद:

रात को दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी रवीना ने पति कन्हैयालाल को जान से मारने की कोशिश की और गले में तार डालकर मारने की कोशिश की जिसके बाद पति की जीभ दांत से काट दी. फिर खुद ने भी जान देने की कोशिश की. परिजन बकानी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ के लिए रैफर कर दिया था जहां उसका इलाज चला.

पत्नी पति को नहीं करती थी पसन्द:

पूरे मामले में डीएसपी हर्षराज सिंह ने मामले की तफ्तीश की ओर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जिसके बाद खुलासा हुआ की, वो पति को पसन्द नहीं करती थी. उसको रास्ते से हटाना चाहती थी. पुलिस अब महिला की कोल डिटेल निकाल रही है. महिला को कोर्ट में पेश किया है और मामले की जांच की जा रही है.