जयपुरः राजस्थान यूथ कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से एक अभिनव पहल की है. यूथ कांग्रेस द्वारा बुधवार को जयपुर में जॉब फेयर लगावाया जा रहा है, जिसमें 150 से अधिक कंपनियां करीब दो हजार युवाओं को हाथो हाथ रोजगार उपलब्ध कराएगी. इस आयोजन के लिए यूथ कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली है.
कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की राजस्थान इकाई द्वारा नशा छोड़ो अभियान के तहत साइकिल यात्रा निकाली गई, जो काफी चर्चित रही, तो अब राजस्थान यूथ कांग्रेस ने प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. यूथ कांग्रेस द्वारा बुधवार को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मेगा जॉब फेयर आयोजित कराया जाएगा. यहां बेरोजगार युवाओं को हाथों-हाथ बड़ी कंपनियों के जरिए ज्वॉइनिंग लेटर दिया जाएगा. सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 तक यह जॉब फेयर चलेगा, जिसमें 150 से ज्यादा बड़ी कंपनियां शामिल होंगी. जॉब फेयर में 10वीं व 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के बेरोजगार युवाओं का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन होगा. साक्षात्कार के आधार पर उन्हें हाथों-हाथ ज्वॉइनिंग लेटर भी दिए जाएंगे. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष व कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने बताया कि पहले चरण में करीब 2 हजार युवाओं को मौके पर ही रोजगार दिया जाएगा.
युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएः
यूथ कांग्रेस में नए अध्यक्ष के रूप में उदय भानु चिब के जिम्मेदारी संभालने के बाद यह पहला अहम कार्यक्रम हो रहा है. राजस्थान को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है. यूथ कांग्रेस चाहती है कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार नहीं है, वहीं पर इस तरह के जॉब फेयर लगाकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए, ताकि एक तरफ तो युवा रोजगार पाकर कांग्रेस के साथ आए और दूसरा वहां की सरकार पर दबाव भी डाला जा सके. राजस्थान के इस जॉब फेयर को सफल बनाने के लिए यूथ कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष सुधींद्र मूंड व यशवीर शूरा भी इस प्रोजेक्ट के लिए एक मंच पर आ गए हैं.