जयपुरः इकोलॉजिकल जोन में आने वाले राजधानी के आगरा रोड इलाके में अवैध कॉलोनियों की बाढ़ सी आई हुई है. अयोध्या नगर और श्रीराम नगर जैसी अवैध कॉलोनियों में तो जेडीए की नाक के नीचे बेरोकटोक भूखंड काटे जा ही रहे हैं,अब यही सिलसिला एक और अवैध कॉलोनी दुर्गा रेजीडेंसी में भी शुरू हो गया है.
गुलाब कोठारी प्रकरण में हाईकोर्ट के सख्त आदेश हैं कि जयपुर शहर के पुराने मास्टर प्लान में जो इलाका इकोलॉजिकल जोन में दर्शित है,वह इलाका आज लागू मास्टर प्लान में भी इकोलॉजिकल जोन ही माना जाएगा. इकोलॉजिकल जोन के नियमों के अनुसार वहां कॉलोनियां नहीं काटी जा सकती. इसके बावजूद हाईकोर्ट के तमाम आदेशों और नियम-कायदों को धत्ता बताते हुए आगरा रोड उससे सटते इलाकों में अयोध्या नगर और श्रीराम नगर अवैध कॉलोनियों की बाढ़ आई हुई है और इन्हें रोकने के लिए जिम्मेदार जेडीए की प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों ने जानबूझकर आंखें बंद कर रखी हैं. जेडीए के प्रवर्तन अधिकारियों और भू कारोबारियों के इसी गठजोड़ के चलते इन दिनों एक और अवैध कॉलोनी दुर्गा रेजीडेंसी तेजी से फल-फूल रही है. आपको बताते हैं कि किस तरह अवैध रूप से इस कॉलोनी को विकसित किया जा रहा है
-बस्सी तहसील के ग्राम बाढ़भाजूपुरा में दुर्गा रेजीडेंसी के नाम से अवैध कॉलोनी काटी जा रही है
-जिस जमीन पर यह कॉलोनी परवान चढ़ाई जा रही है
-उस जमीन की खातेदारी गोर बाजार ग्राम बस्सी निवासी अमिता डंगायच पत्नी विनय कुमार डंगायच,
-प्रभु कॉलोनी ग्राम बस्सी निवासी मदन लाल छीपा पुत्र रामस्वरूप छीपा और
-मनुकृति बिल्डकॉन,एसपी मुखर्जी मार्ग आदर्श नगर जयपुर जरिए पार्टनर खेडली अलवर निवासी अजीत कुमार जैन पुत्र शिखर चंद जैन के नाम से हैं
-सोसायटी के बेकडेट में जारी आवंटन पत्रों के आधार पर कॉलोनी के अवैध भूखंड काटे जा रहे हैं
-दी राजहंस गृह निर्माण सहकारी समिति के दिए जा रहे हैं आवंटन
-जेडीए के बिना भू रूपांतरण,बिना ले आउट प्लान स्वीकृति के सरेआम यह कॉलोनी काटी जा रही है
-इकोलॉजिकल जोन में बेतरतीब और कानून व नियमों को दरकिनार करते हुए बसावट की तैयारी की जा रही है
-ऐसा नहीं है कि इस कॉलोनी पर जेडीए के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नहीं है
-नजर ही नही बल्कि पूरी तरह से नजर-ए-इनायत है
-इसी नजर-ए-इनायत के कारण ही बेरोकटोक धड़ल्ले से कॉलोनी में भूखंड काटने का काम चल रहा है.