रीट पात्रता परीक्षा 2024 का परिणाम जारी, दोनों लेवल में 47097 परीक्षार्थी हुए सफल

रीट पात्रता परीक्षा 2024 का परिणाम जारी, दोनों लेवल में 47097 परीक्षार्थी हुए सफल

अजमेर: रीट पात्रता परीक्षा-2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है. बोर्ड प्रशासक महेश चंद शर्मा ने घोषणा की है. राजस्थान बोर्ड द्वारा 27 व 28 फरवरी को 3 पारियों में परीक्षा आयोजित की थी. 

परीक्षा में कुल 14 लाख 29 हजार 822 पंजीकृत परीक्षार्थी थे. इसमें लेवल-1 में कुल 3 लाख 46 हजार 625 परीक्षार्थी,  लेवल-2 में कुल 9 लाख 68 हजार 501 परीक्षार्थी थे.  दोनों लेवल के लिए कुल परीक्षार्थी एक लाख 14 हजार 696 पंजीकृत थे.

वहीं लेवल 1 में 62.33 प्रतिशत सफल हुए लेवल 2 में 44.69 प्रतिशत सफल हुए. दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए.  लेवल 1 में 195847,  लेवल 2 में 393124 और दोनों लेवल में 47097 परीक्षार्थी सफल हुए.