जयपुर: राजस्थान में वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत चुनाव होंगे. सभी निकायों के एक साथ नवंबर में चुनाव होंगे. नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि नवंबर में चुनाव कराने के लिए सरकार का विचार है.
सैद्धांतिक रूप से इस नवंबर में सरकार का चुनाव का विचार है. राज्य सरकार ने मामले में विधिक राय ली है. इसके मुताबिक नगरपालिका अधिनियम और पंचायतीराज अधिनियम में 6 महीने के ग्रेस पीरियड का प्रावधान है.
नवंबर में चुनाव कराने पर कुछ निकायों का कार्यकाल रहेगा. तीन-चार महीने का ही निकायों का कार्यकाल शेष रहेगा. कानून के प्रावधान के तहत सभी निकायों में एक साथ चुनाव होंगे.
#Jaipur: प्रदेश में वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत होंगे चुनाव
— First India News (@1stIndiaNews) February 18, 2025
सभी निकायों के एक साथ नवंबर में होंगे चुनाव, नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा, 'नवंबर में चुनाव कराने के लिए सरकार..... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @RajGovOfficial @officialkharra @BJP4Rajasthan… pic.twitter.com/hQQs5grz5q