बगरू थाना इलाके में हुई लूट मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियारों के दम पर लूटे थे लाखों रुपए के आभूषण

बगरू थाना इलाके में हुई लूट मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियारों के दम पर लूटे थे लाखों रुपए के आभूषण

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बगरू थाना इलाके में मंगलवार देर शाम ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बगरू थाना पुलिस ने डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किए है. वारदात का खुलासा करते हुए डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को बगरू के जुगल बाजार में रत्नेश्वरी ज्वैलरी शोरूम में डकैती की वारदात हुई थी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले.

फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने जोधपुर में संदिग्ध सोहेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर गिरफ्तार किया. पुलिस टीमों को दो आरोपियों के जयपुर में छिपने की सूचना मिलने पर उन्हें चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस वारदात में शामिल सोहेल खान, कन्हैया लाल और प्यारे लाल लुहार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही वारदात में प्रयुक्त 2 देशी कट्टे, 3 जिंदा कारतूस, 2 बाइक और एक कंटेनर बरामद किया है. पुलिस कार्रवाई के दौरान भागने की फिराक में दो आरोपी घायल भी हो गए. 

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि आरोपी सोहेल खान और कन्हैयालाल की जेल में निरूद्धगी के दौरान मुलाकात हुई थी. अन्य आरोपी कौशल आरोपी कन्हैयालाल का साथी है. इन दोनों आरोपियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे जल्द पैसा कमाने की योजना तैयार की. इसके लिए इन्होंने बगरू इलाके में फायनेंस कंपनी, बीकानेर और चूरू में ज्वैलरी शॉप की रेकी की. ज्वेलरी शॉप को लूटने के लिए कंटेनर चालक प्यारेलाल को योजना में शामिल किया. 

कंटेनर से उतर बाइक पर बैठ आरोपी ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे. जहां बदमाशों ने दुकान के बाहर हवाई फायरिंग की और साथ ही देशी बम फोड़, ताकि आसपास के अन्य दुकानदारों में खौफ पैदा हो और वह मदद के लिए आगे ना आए. उसके बाद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया और फिर पहले से दूसरी जगह पर खड़े कंटेनर में बैठ कर फरार हो गए.फिलहाल पुलिस गिरफ्त ने आए आरोपियों से पूछताछ कर लूटी गई ज्वैलरी बरामद करने का प्रयास कर रही है. साथ ही वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है. माना जा रहा है कि आरोपियों से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.

...सत्यनारायण शर्मा,फर्स्ट इंडिया न्यूज,जयपुर