जयपुर: राजस्थान विधानसभा में विधायकों के निलबंन के खिलाफ आज जमकर हंगामा हुआ. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि दोनों पक्षों से बातचीत हुई है. आप अपनी सीटों पर जाइए, जो निलंबित है वो बाहर चले जाते. अध्यक्ष ने निलंबित सदस्यों को बाहर करने का आग्रह किया, जो निलंबित हैं वो सदन से बाहर जाएं.निलंबित सदस्य सदन से बाहर चले गए. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते हुए हंगामा जारी रहा. कई बार कार्यवाही स्थगित हुई. विधानसभा में विपक्ष की नारेबाजी चल रही है. स्पीकर वासुदेव देवनानी आसन पर पहुंचे.
स्पीकर देवनानी ने गोविंद सिंह डोटासरा को विशेष अनुमति दी. डोटासरा ने कहा कि इंदिरा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की. आक्रोश के अंदर हम टेबल तक चले गए. हाउस में स्पीकर ने पूरा संरक्षण प्रदान किया. पूरा घटनाक्रम वास्तव में खेदजनक है. हम जनता के मुद्दों के लिए यहां आए हैं. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हम सब जनता की बात रखने आते हैं. जो यहां घटित हुआ वो नहीं होना चाहिए था. स्पीकर व्यवस्था दें.
विधानसभा में बरकरार गतिरोध को खत्म करने की कोशिश की गई. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मीडिया से कहा कि गतिरोध खत्म करने की कवायद आज की गई. सत्ता पक्ष से जो चाहता था उस पर सभी में सहमति हो गई. फिर भी सदन को बाधित किया जा रहा. कुछ लोग नहीं चाह रहे कि यह सदन अच्छे से चले.हमारी लाख कोशिशें के बावजूद भी यह दादागिरी करना चाहते हैं. तो आगे की रणनीति हम बनाएंगे.