जैसलमेर: जैसलमेर में बम मिलने से सनसनी फैल गई. ड्रोन हमले से जुड़ाव की आशंका है. जैसलमेर के गजरूप सागर क्षेत्र में शुक्रवार रात बम मिलने से हड़कंप मच गया. धमाका अर्जुननाथ नामक व्यक्ति के घर के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने रात में तेज धमाके की आवाज और रेत का गुब्बार उठते देखा.
दहशत में लोग घरों से बाहर निकलकर भागने लगे. यह इलाका जैसलमेर शहर से मात्र 3 किलोमीटर दूर है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं. क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. सेना की क्विक रेस्पॉन्स टीम और बम निरोधक दस्ते ने भी मोर्चा संभाला. बम को सुरक्षित तरीके से कब्जे में लिया गया है. अब तक धमाके की सटीक वजह सामने नहीं आई.
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना कथित ड्रोन या मिसाइल हमले से जुड़ी हो सकती है. मामले की जांच जारी है और सुरक्षाएं एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल और सिविल डिफेंस की तैनाती की गई. स्थानीय लोगों को संयम बरतने और क्षेत्र से दूर रहने की अपील की गई. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी.