जैसलमेर : दुनिया भर में मशहूर मरु महोत्सव के तीसरे दिवस मंगलवार को महोत्सव की अधिकांश गतिविधियां शहर के डेडानसर मैदान में केन्द्रित रही. जहां रेगिस्तान के जहाज ऊंटों से जुड़ी कई स्पर्धाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं रोमांच और साहस भरे करतबों से परिचय कराया. इसमें वायु सैनिकों के पराक्रम और साहसिक शौर्य प्रदर्शन के साथ ही, लोक कलाकारों द्वारा दी गई मनोहारी प्रस्तुतियों ने सभी को अभिभूत किए रखा. डेडानसर में मेले का उल्लास नज़र आया.
मरु महोत्सव के तीसरे दिन के विभिन्न कार्यक्रमों में बडी संख्या में स्थानीयों और देशी-विदेशी सैलानियों में जबर्दस्त उत्साह लहराता रहा. पस दौरान डेडानसर मैदान में मेले जैसा माहौल बना रहा. विदेशी पर्यटकों ने सभी कार्यक्रमों को उत्साह से देखा एवं उन पलों को चिरस्थायी याद के लिए अपने कैमरों में कैद किया.
डेडानसर में आयोजित समारोह के दौरान जिला कलक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, उप महानिरीक्षक बीएसएफ नोर्थ योगेन्द्रसिंह राठौड, ओएसडी एवं राज्य कुश्ती संघ अध्यक्ष राजीव दत्ता के साथ ही जन प्रतिनिधि, अधिकारीगण, सीमा सुरक्षा बल, एयरफोर्स, आर्मी के अधिकारियों सहित बडी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी एवं स्थानीय वाशिंदे उपस्थित रहे.
पणिहारी मटका रेस रही रोचक
महोत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा पणिहारी मटका रेस में हिस्सा लिया गया. जिसमें महिलाएं अपने सिर पर इडाणि रखकर पानी से भरा मटका लेकर निर्धारित स्थल पर पहुंची इस दृश्य को देख पूरा मैदान हंसी से खिल उठा.
विदेशी टीम ने भी बाजी मारी रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में
महोत्सव के दौरान भारतीय एवं विदेशी पुरूष व महिलाओं के मध्य रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिता हुई जिसमें दोनो टीमों ने अपने दम का जोर लगाया. विदेशी मेहमानों की टीमें 2-1 से विजयी रही. इसी प्रकार भारतीय एवं विदेशी मेम के बीच हुई रस्सा कस्सी में विदेशी मेम लगातार दोनों राण्उड जीत कर विजेता रही.
ऊंट श्रृंगार में सजे-धजे थे ऊंट
इस दौरान ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता का भी बेहतरीन आयोजन हुआ, जिसमें रेगिस्तान के जहाज को पूर्ण रूप से सजाया गया.
शान-ए-मरूधरा भी रही रोचक प्रतियोगिता
शान ए मरूधरा प्रतियोगिता भी दर्शकों के लिए आकर्षक रही.
जिम्नास्टिक एवं मल खम्भ का किया प्रदर्शन
इस दौरान जिम्नास्टिक खिलाडियों ने शारीरिक संतुलन का शानदार प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया वहीं बालक बालिकाओं ने मलखम्भ की इतनी शानदार प्रस्तुति दी कि सभी ने उसको सराहा .
केमल पोलो मैच का आयोजन, केमल पोलो संघ की टीम रही विजयी
केमल पोलो संघ एवं सीमा सुरक्षा बल की टीम के मध्य केमल पोलो मैच का आयोजन किया गया. इस खेल में शुरूआत में दोनों टीमों ने बराबर गोल किये एवं आखिर में केमल पोलो संघ की टीम 4-3 गोल से विजयी रही.
डेडानसर मैदान में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पंजाब हाई कोर्ट न्यायाधीश सतीश कुमार अग्रवाल, जिला कलक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, उप महानिरीक्षक बीएसएफ योगेन्द्रसिंह राठौड ने पुरस्कार एवं ट्राफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया. अतिथियों ने केमल पोलो की विजेता टीम को शिल्ड, सात हजार पांच रूपये का चैक व उप विजेता टीम को शिल्ड, पांच हजार रूपये का चैक प्रदान किया.
ये रहे विजेता
केमल श्रृंगार प्रतियोगिता में कंवरसिंह प्रथम, मंगलसिंह द्वितीय एवं चैनाराम तृतीय रहे. शान-ए-मरूधरा प्रतियोगिता में दीनसिंह प्रथम, राजेन्द्रसिंह द्वितीय, रामवीरसिहं तृतीय, पणिहारी मटका रेस में कविता खान प्रथम, रूपादत्त द्वितीय तथा ममता देसवरी तृतीय स्थान पर रही. कुश्ती में तेजेन्द्रसिंह बराड व मानवेन्द्रसिंह बराड विजेता रहे.