पृथ्वी से 124 प्रकाश वर्ष दूर ग्रह पर मिले जीवन के संकेत, ब्रिटेन के वैज्ञानिकों की परिवर्तनकारी खोज

पृथ्वी से 124 प्रकाश वर्ष दूर ग्रह पर मिले जीवन के संकेत, ब्रिटेन के वैज्ञानिकों की परिवर्तनकारी खोज

न्यूयॉर्क : पृथ्वी से 124 प्रकाश वर्ष दूर ग्रह पर जीवन के संकेत  मिले हैं. ब्रिटेन के वैज्ञानिकों की यह परिवर्तनकारी खोज है. शोधकर्ताओं में भारतवंशी खगोलविद निक्कू मधुसूदन शामिल हैं. 

खगोलविद निक्कू मधुसूदन ने कहा कि इस ग्रह पर सल्फर गैस डीएमएस और डीएमडीएस का होना हाइसियन वर्ल्ड होने का शुरुआती संकेत मिले हैं. हाइसियन वर्ल्ड वैज्ञानिक धरती जैसे उन ग्रहों को कहते हैं. 

 

जहां हाइड्रोजन और समुद्र दोनों मौजूद हो. इस ग्रह का तापमान धरती जितना ही है. यह ग्रह पृथ्वी से 2.6 गुना बड़ा और 8.6 गुना भारी है. इस ग्रह का एक वर्ष हमारे 33 दिन के बराबर हैं.