जयपुरः उपभोक्ताओं की बिजली गुल की शिकायत का जल्द समाधान होगा. जयपुर डिस्कॉम के कॉल सेन्टर की सेवाओं से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. FRT के 476 करोड़ के टेण्डर में "एचटी" लाइन का भी काम जोड़ा गया है. अभी तक FRT की टीम "एलटी" की लाइन के फाल्ट को ही दुरुस्त करती थी. जांच के दौरान "एचटी" में मिलती दिक्कत तो डिस्कॉम की टीम को संदेश भेजा जाता है.
इसके बाद डिस्कॉम की खुद की टीम "एचटी" लाइन की दिक्कत को दुरुस्त करती है. इस प्रक्रिया में लगने वाले समय को बचाने के लिए 4 साल के टेण्डर में बदलाव किया गया है. FRT के वर्क जॉब में "एलटी" लाइन के साथ ही "एचटी" लाइन का भी काम जोड़ा गया है. साथ ही एक FRT में अब ड्राइवर के अलावा दो लाइनमैन और दो हेल्पर भी मौजूद रहेंगे.