हमले से पहले आतंकी लॉन्च पैड में बढ़ गई थी हलचल, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की जांच-पड़ताल में हुआ खुलासा

हमले से पहले आतंकी लॉन्च पैड में बढ़ गई थी हलचल, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की जांच-पड़ताल में हुआ खुलासा

नई दिल्ली : पहलगाम हमले से पहले आतंकी लॉन्च पैड में हलचल बढ़ गई थी.  केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की जांच-पड़ताल में खुलासा हुआ है. जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी में सीमा पार आतंकी इकट्ठा होते हैं. पिछले दिसंबर से हर महीने लांच पैड पर 120 से ज्यादा आतंकी जुटते हैं.

घुसपैठ के बाद फायरिंग, सीमा पर कार्रवाई और IED से धमाके करते हैं. तीन तरीकों से हमलों की गतिविधियों को आतंकी अंजाम देते हैं. पिछले दिसंबर में लांच पैड पर करीब 167 आतंकी मौजूद थे. जनवरी में 146 थे. फरवरी में 138, मार्च में 122 आतंकी थे.  

 

हमेशा घुसपैठ के लिए करीब 40-50 आतंकी तैयार रहते हैं. आतंकियों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का मार्गदर्शन मिला हुआ है. पाकिस्तानी सेना आतंकियों की भारत में घुसपैठ की व्यवस्था करती है.