जयपुर:मानसून से पहले 3 हजार जल संरचनाओं की सूरत बदलेगी. एक बार फिर नहरी तंत्र से किसान को पूरा पानी मिलेगा. पंचायतीराज विभाग ने WRD को जल संरचनाएं हस्तांतरित की. 300 हेक्टेयर तक के 3 हजार 236 छोटे बांध हस्तांरित किए गए. प्रदेश की दर्जनों जल संरचनाएं अतिक्रमण से मुक्त करवाएगी जाएंगी.
पंचायत राज में पूर्व में हस्तांतरित स्टाफ फिर से WRD को मिलेगा. WRD और पंचायती राज को 15 मई तक संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए. बजट बहस के दौरान वित्त मंत्री ने जल संरचनाओं के हस्तांतरण की घोषणा की थी. जयपुर जिले में बांधों की संख्या 32 से बढ़कर 119 हो जाएगी.
मानसून से पहले बदलेगी 3 हजार जल संरचनाओं की सूरत:
-एक बार फिर नहरी तंत्र से मिलेगा किसान को पूरा पानी
-पंचायतीराज विभाग ने WRD को हस्तांतरित की जल संरचनाएं
-300 हेक्टेयर तक के 3 हजार 236 छोटे बांध किए गए हस्तांरित
-अतिक्रमण से मुक्त करवाएगी जाएंगी प्रदेश की दर्जनों जल संरचनाएं
-पंचायत राज में पूर्व में हस्तांतरित स्टाफ फिर से WRD को मिलेगा
- WRD और पंचायती राज को 15 मई तक संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश
-बजट बहस के दौरान वित्त मंत्री ने की थी जल संरचनाओं के हस्तांतरण की घोषणा
-जयपुर जिले में बांधों की संख्या 32 से बढ़कर 119 हो जाएगी