जयपुर: उत्तर प्रदेश से जयपुर लौट रहे परिवार की कार ट्रेलर से टकराई. बस्सी थाना इलाके की घटना बताइ जा रही है. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. परिवार के चार सदस्य और बच्चे घायल हुए.
#Jaipur: UP से जयपुर लौट रहे परिवार की कार टकराई ट्रेलर से
— First India News (@1stIndiaNews) June 9, 2024
बस्सी थाना इलाके की घटना,हादसे में एक युवक की मौत, परिवार के चार सदस्य और बच्चे हुए घायल, सूचना पर पुलिस पहुंची...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/V4J64ieLzh
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. मृतक प्रमोद कुमार का शव मोर्चरी में रखवाया. बस्सी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.