नाहरगढ़ में आज से टाइगर सफारी की शुरुआत, CM भजनलाल शर्मा ने किया लोकार्पण

नाहरगढ़ में आज से टाइगर सफारी की शुरुआत, CM भजनलाल शर्मा ने किया लोकार्पण

जयपुर : नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क सफारी का लोकार्पण हो गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसका लोकार्पण किया है. इस दौरान मंत्री झाबर सिंह खर्रा और संजय शर्मा साथ में मौजूद रहे. उच्चाधिकारियों में अरिजीत बनर्जी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. 

अब वाइल्डलाइफ सफारी के लिए भी दुनियाभर में पिंकसिटी पहचानी जाएगी. लेपर्ड, एलीफेंट और लॉयन सफारी के बाद अब जयपुर में टाइगर सफारी की शुरुआत हुई है. नाहरगढ़ के जंगलों में पर्यटक आसानी से टाइगर का दीदार कर सकेंगे. आमजन टाइगर सफारी का आनंद उठा सकेंगे.

बता दें कि नाहरगढ़ में टाइगर सफारी को साढ़े चार करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. टाइगर सफारी में फेंसिंग, आउटर ट्रेक और गार्ड रूम बनाए गए हैं. वाटर पॉइंट और 10 शेल्टर, जयपुर में यह 5वीं वाइल्डलाइफ सफारी होगी. बाघिन भक्ति को सफारी में आज रिलीज करेंगे.  

दूसरे दौर में बाघ का 1 जोड़ा यहां पर छोड़ा जाएगा. यहां 8 की शेप में दो सफारी ट्रेक बनाए गए हैं. सैलानी 4 गाड़ियों में बैठकर बाघों का दीदार कर सकेंगे. 200 रुपए तक प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाएगा.