जयपुर: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. बाघिन रानी ने शावकों को जन्म दिया है. शावकों की संख्या 2 से 3 बताई जा रही है. पिछले वर्ष 10 मई को भी बाघिन रानी ने चार शावकों को जन्म दिया था.
एक मृत पैदा हुआ था दूसरे की मृत्यु हो गई थी. सफेद शावक भीम और गोल्डन मादा शावक स्कन्धी NBP का सबसे बड़ा आकर्षण है. आज हुए नवजात शावकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.