जयपुर : नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से बड़ी खुशखबरी मिल रही है. बाघिन रानी ने पांच शावकों को जन्म दिया है. एक सफेद और चार गोल्डन शावकों को जन्म दिया है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ही नहीं प्रदेश की पहली घटना है जब किसी बाघिन ने 5 शावकों को जन्म दिया है.
सभी पांचों शावक स्वस्थ हैं. NBP की टीम नियमित मॉनिटरिंग कर रही है. पिछले वर्ष 10 मई को रानी ने चार शावकों को जन्म दिया था. एक मृत पैदा हुआ, एक की बाद में मौत हो गई थी. एक गोल्डन शावक भीम और एक मादा शावक स्कन्धी NBP का सबसे बड़ा आकर्षण हैं.
अब लगातार दूसरे वर्ष सफेद शावक का जन्म होने से उत्साह का माहौल है. CCF (वाइल्डलाइफ) टी मोहनराज, DCF विजयपाल सिंह खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर और उनकी टीम भी नियमित निगरानी रख रही है.