नई दिल्ली: तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में आसमानी कहर बरस रहा है. मूसलाधार बारिश से लगातार जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दोनों राज्यों में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों राज्यों में NDRF की 26 टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है, जबकि 14 और टीमें दोनों राज्यों में भेजी जाएंगी.
तेलंगाना ने केंद्र से तत्काल 2,000 करोड़ की सहायता मांगी की है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र से आग्रह किया. आंध्र प्रदेश में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की.
तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में आसमानी कहर
— First India News (@1stIndiaNews) September 3, 2024
मूसलाधार बारिश से लगातार जनजीवन अस्त-व्यस्त, दोनों राज्यों में अब तक 31 लोगों की हो चुकी मौत, दोनों राज्यों में NDRF की...#FirstIndiaNews @NDRFHQ pic.twitter.com/rw04A3LerA
जलभराव के चलते दोनों राज्यों में रेल, सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई स्थानों पर पटरियों पर जलभराव और ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके कारण 432 ट्रेनें रद्द की जबकि 139 के मार्गों में फेरबदल किया गया.