सीकर: सीकर के लक्ष्मणगढ़ से बड़ी खबर मिल रही है. NH-52 पर सड़क हादसे हुआ. यहां पर स्कूल बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत हुई. बस में सवार 18 मासूम बच्चे घायल हुए.
#Sikar #लक्ष्मणगढ़ NH-52 पर सड़क हादसे का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) July 4, 2024
स्कूल बस व ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत में ट्रक चालक की हुई मौत, बस में सवार 18 मासूम बच्चे हुए घायल, 3 गंभीर घायल बच्चों को सीकर किया रैफर....#RajasthanWithFirstIndia @SikarPolice pic.twitter.com/c2d9EVAk8v
3 गंभीर घायल बच्चों को सीकर रैफर किया. शेष का लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल में इलाज जारी है. बड़ी संख्या में परिजन हॉस्पिटल पहुंचे. मौके पर डिप्टी दिलीप मीणा मौजूद हैं. प्रारंभिक तौर पर लगातार तेज बारिश हादसे की वजह बनी.