यूजर्स को पेमेंट में आई दिक्कत... 20 दिन में तीसरी बार आई परेशानी, आज देशभर में UPI सर्विस 3 घंटे रही डाउन

यूजर्स को पेमेंट में आई दिक्कत... 20 दिन में तीसरी बार आई परेशानी, आज देशभर में UPI सर्विस 3 घंटे रही डाउन

जयपुरः आज देशभर में UPI सर्विस 3 घंटे डाउन रही. इस दौरान यूजर्स को पेमेंट में दिक्कत आई. 20 दिन में तीसरी बार परेशानी आई. सुबह करीब 11:30 बजे से 1:00 बजे तक ज्यादा पेमेंट फेल्योर रहा. 81 फीसदी को पेमेंट करने,17% लोगों को फंड ट्रांसफर करने और करीब 2 फीसदी को खरीदारी में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

परेशानी पर नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बताया कि अभी रुक-रुक कर टेक्निकल इश्यू का सामना करना पड़ रहा है. समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे है.  असुविधा के लिए खेद है. दोपहर करीब 1:00 बजे सबसे ज्यादा 2400 लोगों ने समस्या की रिपोर्ट दी. वहीं दोपहर 2:30 बजे से समस्या में धीरे-धीरे सुधार आना शुरू हुआ.