UP और बिहार सहित 17 राज्यों में अलर्ट जारी, ओले गिरने की आशंका, राजस्थान में चेतावनी

UP और बिहार सहित 17 राज्यों में अलर्ट जारी, ओले गिरने की आशंका, राजस्थान में चेतावनी

नई दिल्लीः राजस्थान समेत देशभर में मौसम ने करवट बदली है. कहीं बारिश तो कहीं अंधड़ तूफान आया है. ऐसे में अब MP,UP,बिहार सहित 17 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं MP-UP समेत 6 राज्यों में हीटवेव की चेतावनी है. 

राजस्थान में धूलभरी आंधी की चेतावनी है. दिल्ली तक असर दिख सकता है. राजस्थान में 2 की मौत हो गई. बिजली की चपेट में आने से खेत पर महिला की मौके पर ही मौत हो गई. UP में अगले 24 घंटे तक 47 जिलों में गर्जना के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ओले गिरने की भी आशंका जता रहा है. 

बारिश का अलर्ट जारीः 
बिहार में आज पटना समेत 24 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश के 24 जिलों में भी बारिश की संभावना बन सकती है. विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ की सक्रियता घटने के बाद फिर से तेज गर्मी का असर शुरू होगा. 15 अप्रैल के बाद राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश और UP में हीटवेव का अनुमान है. इस दौरान तापमान 40 डिग्री पार जा सकता है.