राजस्थान में 7 दिन के विराम के बाद एक बार फिर होंगी शुरू वाइल्डलाइफ सफारी

राजस्थान में 7 दिन के विराम के बाद एक बार फिर होंगी शुरू वाइल्डलाइफ सफारी

जयपुर: वन क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. 7 दिन के विराम के बाद एक बार फिर वाइल्डलाइफ सफारी शुरू होंगी. भारी बरसात के चलते 13 से 19 अगस्त तक प्रदेशभर में वाइल्डलाइफ सफारी बंद की गई थी.

अब हालात सामान्य होने के बाद 20 अगस्त की सुबह की पारी से वाइल्डलाइफ सफारी शुरू हो जाएंगी. रणथंभौर (जोन 6 से 10) सरिस्का (बफर), रामगढ़ विषधारी (बफर) झालाना, आमागढ़ सहित तमाम सफारी में शुरू हो जाएंगी.

बता दें कि राजस्थान में भारी बारिश के कारण 7 दिनों के लिए वाइल्डलाइफ सफारी पर रोक लगाई गई थी.