यूं चला रिश्वत का खेल ! BAP विधायक रिश्वतकांड में बड़ा खुलासा, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः बांसवाड़ा के बागीदोरा बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल द्वारा ली गई रिश्वत के 20 लाख रुपए को उनके पीए रोहित ने अपने मामा को देकर जमीन में दबवा दिए थे. एसीबी ने सोमवार को इंदिरा गांधी नगर स्थित एक मकान में जमीन में बैंग सहित दबाए हुए बरामद कर लिए. रिश्वत के सभी नोट बैंक से निकलवाए हुए नए थे. जिनके सीरियल नंबर पहले ही बैंक व एसीबी ने रिकॉर्ड पर ले लिए थे. एसीबी ने नोट बरामद होने के बाद सीरियल नंबर मिलाए तो सभी नोटों की गड्डियों के सीरियल नंबर वहीं मिले हैं. इसके बाद पीए राहित के मामा को भी गिरफ्तार कर लिया गया. 

-------एसीबी ने रिश्वत के बैग में जीपीएस डाला था, पीए ने रुपए संभाले तो रास्ते में फेंक दिया
एसीबी ने रिश्वत के बैग में नोटों की गड्डियों के बीच में जीपीएस लगाया था लेकिन एमएलए के पीए रोहित ने रुपए के बैग को इंदिरागांधी नगर में जाकर संभाला तो उसमें जीपीएस मिला. इसके बाद इंदिरा गांधी नगर में ही एक स्थान पर जीपीएस को खाली भूखंड में डाल दिया. एसीबी ने रविवार को जीपीएस के आधार पर ही 13 किलोमीटर तक पीछा किया लेकिन एसीबी की टीम जीपीएस तक पहुंची. जहां जीपीएस तो बरामद हो गया था लेकिन रुपए बरामद नहीं हो पाए थे. इसके बाद डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने डीआईजी राहुल कोटोकी को रुपए सर्च करने की जिम्मेदारी दी. डीआईजी कोटोकी ने एडिशनल एसपी संदीप सास्वत के नेतृत्व में टीम बनाई. टीम ने देर रात एमएलए जयकृष्ण से पूछताछ की गई. उसने पीए रोहित मीणा के सगे मामा जसवंत उर्फ जस्सु उर्फ लक्ष्मण के बारे में बताया. एसीबी ने जसवंत को इंइिरा गांधी नगर से हिरासत में लिया. उससे कड़ाई से हुई पूछताछ में रात परिचित जगराम मीणा को रुपए देना बताया. इसके बाद एसीबी की टीम ने सोमवार सुबह जगराम के इंदिरागांधी नगर घर में जमीन में दबे हुए रुपए से भरा बैग बरामद कर लिया. जसवंत ने जगराम को यह कह कर रुपए दिए गए थे कि जमीन का सौदा करना था लेकिन विवाद के कारण नहीं हो पाया. इसके बाद जगराम ने सुरक्षा की दृष्टी से रुपए के बैग को मकान के लॉन में दबा दिए और ऊपर पानी डाल दिया. एसीबी की टीम के पहुंचते ही जगराम ने ही जमीन से रुपए से भरा बैग निकाल कर सौंप दिया. एसीबी ने जसवंत को गिरफ्तार कर लिया. 

----विधायक आवास के कैमरों की एफएसएल से जांच होगी
एडिशनल एसी ज्ञानप्रकाश ने बताया कि जयकृष्ण पटेल व चचेरे भाई विजय कुमार पटेल को सोमवार को कोर्ट में पेश किया. जहां विधायक को दो दिन के रिमांड पर लिया है. एसीबी विधायक के आवास के सीसीटीवी फुटेज सीज करवाए हैं. एफएसएल की टीम भी सर्वर रूम की जांच करेगी. इसके अलावा एसीबी की टीम ने सोमवार को भी गनमैन, ड्राइवर और सोशल मीडिया संचालक से से भी पूछताछ की.