बीजेपी मुख्यालय में डिजिटल समर्थन लोकार्पण कार्यक्रम; मदन राठौड़ बोले- पहले भी चुनाव एक साथ होते थे

बीजेपी मुख्यालय में डिजिटल समर्थन लोकार्पण कार्यक्रम; मदन राठौड़ बोले- पहले भी चुनाव एक साथ होते थे

जयपुर: बीजेपी का एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के तहत बीजेपी मुख्यालय में "डिजिटल समर्थन" लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि  पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के अगुवाई में कमेटी बनी है.

पहले भी चुनाव एक साथ होते थे,  लेकिन एक समय ऐसा आया जब ये परिपाटी टूटी. इंदिरा गांधी के समय ऐसा हुआ. प्रांतों में सरकारें बर्खास्त होने लगी. अयोध्या में ढांचे के ध्वस्त होने के बाद भी राज्य सरकार बर्खास्त की गई. ये सब ऐसे चलने लगा.

 

अलग अलग चुनाव होने लगे. फिर जनता की गाढ़ी कमाई का दुरूपयोग होने लगा. ये बीजेपी का कार्यक्रम नहीं है. बीजेपी ऐसा सोचती है कि एक साथ चुनाव होना चाहिए. नागरिक भी ऐसा सोचता है. हम जन भावना के साथ हैं. बार-बार चुनाव होने से आचार संहिता लगने से विकास प्रभावित होता है.