जयपुर: बीजेपी संगठन चुनाव के चलते जयपुर शहर जिला अध्यक्ष के लिए 14 नामांकन दाखिल किए गए हैं. चुनाव अधिकारी नारायण सिंह देवल के समक्ष नामांकन दाखिल किए गए हैं.
पुनीत कर्णावट ,कृष्ण मोहन शर्मा, अजय पारीक, कुलवंत सिंह, विमल अग्रवाल, रघुनाथ नरेडी, संजय जैन, राजेश ताम्बी, अरविंद स्वामी, सोम कांत शर्मा, मनमोहन कौशिक, भवानी सिंह राजावत, अमित गोयल दिनेश कांवट ने जिला अध्यक्ष के लिए पर्चा भरा है.
#Jaipur: बीजेपी संगठन चुनाव
— First India News (@1stIndiaNews) February 17, 2025
जयपुर शहर जिला अध्यक्ष के लिए 14नामांकन दाखिल, चुनाव अधिकारी नारायण सिंह देवल के समक्ष दाखिल.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @BJP4Rajasthan @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/8kbiRTF09P