जयपुरः प्रदेश में कल शाम 4 बजे नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल होगी. गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद इन मुख्य बिंदुओं पर मॉक ड्रिल होगी. हवाई हमले की चेतावनी प्रणालियों की प्रभावशीलता का आकलन होगा. भारतीय वायु सेना के साथ हॉटलाइन/रेडियो संचार लिंक का संचालन, नियंत्रण कक्षों और छाया नियंत्रण कक्षों की कार्यक्षमता का परीक्षण होगा.
हमले की स्थिति में स्वयं की रक्षा के लिए नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर नागरिकों, छात्रों आदि को प्रशिक्षण देना, दुर्घटना की स्थिति में ब्लैकआउट उपायों का प्रावधान है. महत्वपूर्ण संयंत्रों/प्रतिष्ठानों को शीघ्र छिपाने का प्रावधान है. वार्डन सेवाओं, अग्निशमन, बचाव कार्यों और डिपो प्रबंधन सहित नागरिक सुरक्षा सेवाओं की सक्रियता और प्रतिक्रिया को सत्यापित करना है.
क्रैश ब्लैक आउट उपायों के कार्यान्वयन का आकलन होगा. निकासी योजनाओं की तैयारी और उनके कार्यान्वयन का मूल्यांकन होगा. मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर CS सुधांश पंत शाम 4 बजे VC के जरिए बैठक लेंगे.