रेल इंफ्रा को मजबूत बनाने के लिए सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार

रेल इंफ्रा को मजबूत बनाने के लिए सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार

हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हरियाणा में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए बजट में बड़ी धनराशि आबंटित करने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि राज्य में इस बजट से रेल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा जोकि विकसित भारत के संकल्प की बुनियाद को मजबूत करेगा. रेल इंफ्रास्ट्रक्चर से राज्य के लोगों का जनजीवन सुगम बनेगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रेल कनेक्टिविटी को नया आयाम देते हुए हरियाणा को ₹3416 करोड़ का शानदार बजट आवंटित किया गया.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हरियाणा के 34 रेलवे स्टेशनों को 1149 करोड़ रुपए की राशि से अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. इन स्टेशन में अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, भिवानी जंक्शन, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फरीदाबाद न्यू टाऊन, गोहाना, हांसी, हिसार, होडल, जींद जंक्शन, कालांवाली, कालका, करनाल, कोसली, कुरुक्षेत्र जंक्शन, लोहारु, महेंद्रगढ़, मंडी आदमपुर, मंडी डबवाली, नारनौल, नरवाना जंक्शन, पलवल, पानीपत जंक्शन, पटौदी रोड, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर व जगाधरी शामिल है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में 262 करोड़ रुपए और गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को विकसित करने की योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है.

रेल मंत्री ने कहा कि हरियाणा में वर्तमान में 14 नए रेलवे ट्रैक पर काम जारी है. नए 1195 किमी ट्रैक बिछाने पर 15,875 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इनमें चंडीगढ़-बद्दी, पलवल से न्यू पृथला, रेवाड़ी से खाटूवास, भिवानी से डोभ-भाली, चुरू सदलपुर से लुनी-समदारी-भिलड़ी, मानहेरू से बवानीखेड़ा, खाटूवास से नारनौल, पानीपत से रोहतक, फिरोजपुर से भटिंडा, जाखल से हिसार और अस्थल बोहर से रेवाड़ी के दोहरीकरण का कार्य तथा मेरठ से पानीपत, दिल्ली-सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका-अलवर रेलवे ट्रैक, यमुनानगर से चंडीगढ़ वाया साढौरा-नारायण तथा हिसार से सिरसा वाया अग्रोहा-फतेहाबाद रेलवे परियोजनाएं शामिल है.