दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा, स्लीपर कोच बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर

दौसा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. उज्जैन से दिल्ली लौट रही स्लीपर कोच बस हादसे का शिकार हो गई. एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर कोच बस ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए है. हादसे की सूचना पर नांगल राजावतान पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. 

तीन घायलों की स्थिति चिंताजनक होने पर जयपुर रेफर किया गया है. बस में सवार ज्यादातर लोग सोनीपत, गुरुग्राम और दिल्ली के निवासी बताए जा रहे है.