डीडवाना में हैरान करने वाली घटना, नशेड़ी पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या

डीडवाना में हैरान करने वाली घटना, नशेड़ी पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या

डीडवानाः डीडवाना से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जिसने लोगों की रूह कंपा दी है. नशेड़ी पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी है. मारपीट के बाद पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा दिया. हत्या के बाद आरोपी पति भागचंद मौके से फरार हुआ. 

नावां थाना क्षेत्र के चौसला गांव की ये घटना है. ऐसे में मामले की सूचना पर ASP नेमीचंद खारिया व थानाधिकारी नंदलाल रिणवा पहुंचे. मृतका अर्चना माली दिवराला अजीतगढ़ निवासी थी. 2020 में अर्चना की भागचंद से लव मैरिज हुई थी.