उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दिल्ली में जनसभाओं को किया संबोधित, भाजपा सरकार बनाने का किया आह्वान

जयपुरः उप मुख्यमंत्री दीया कुमारीने दिल्ली के त्रिनगर और त्रिलोकपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की दिल्ली की जनता को केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखने के लिए अरविंद केजरीवाल ने रूकावट पैदा की. 

भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारीने जनसभाओं के दौरान कहा कि यह वही पार्टी है जो पहले रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करती थी. खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले लोग ऐसे कट्टर बेईमान निकले जिसके मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री उनके मंत्री और उनके कई विधायक जेल में जा चुके है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी हर घर तक नल से जल पहुंचाने की बात करती है, जबकि दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली जल बोर्ड का ऑडिट ही नहीं होने दिया. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल के नेतृत्व में विकास को नहीं बल्कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जिसके कारण वह जेलों में भी बंद रहें. आज भी इनके ऊपर भ्रष्टाचार के कई मुक़दमे चल रहे हैं. आज केजरीवाल के शासन में दिल्ली की सड़कें खस्ताहाल हैं वहीं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया है. उन्होंने कहा की दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनी तो- राजस्थान की भांति दिल्ली का भी विकास तेज गति से होगा. केन्द्र की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचेगा, गरीब कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किए जाएंगे. सड़कों का निर्माण होगा, सीवरेज समस्या का समाधान होगा. 

यह आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य का चुनाव:
महिलाओं को 2100 रुपए देने का ढिंढोरा पीट रहे केजरीवाल ने पंजाब में भी यही वादा किया था लेकिन वहां की महिलाओं को एक रुपया नहीं दिया गया है लेकिन भाजपा जो कहती है वो करती है क्योंकि मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी होने की भी गारंटी. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज आधुनिक, सशक्त और आत्मनिर्भर बन रहा हैं. भाजपा सत्ता का उपयोग जनकल्याण और विकास के लिए करती है और अपने वादों को समय पर पूरा करती है. भाजपा की प्रचण्ड जीत में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका हों, यह चुनाव आपका और प्रत्येक कार्यकर्ता का चुनाव है, यह आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य का चुनाव है. यह चुनाव सिर्फ विधायक चुनने का नहीं, बल्कि हमारे प्रत्याशियों के माध्यम से दिल्ली की तकदीर और तस्वीर बदलने का चुनाव है. आपका एक-एक वोट विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. अब समय आ गया है कि बहाने बनाने वाली, हर घर जल एवं आयुष्मान भारत से दिल्ली को वंचित रखने वाली केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंका जाए और दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाई जाए.