ज्ञानदेव आहूजा भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित, कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में मांगा जवाब

ज्ञानदेव आहूजा भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित, कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में मांगा जवाब

नई दिल्ली: ज्ञानदेव आहूजा भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिए गए हैं. भाजपा ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है. प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने ज्ञानदेव आहूजा को निष्कासित किया है.

दामोदर अग्रवाल ने कहा कि आपने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के पूजा-अर्चना का विरोध किया. आपने उनके दर्शनोपरान्त मंदिर में गंगाजल का छिड़काव किया. जबकि आपने शपथ ली थी कि मैं किसी भी रूप में अस्पृश्यता को नहीं मानता हूं. आपके इस प्रकार के कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार तुरंत प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है. कोई स्पष्टीकरण देना हो तो 3 दिन में लिखित में प्रस्तुत कर दें. अन्यथा यह समझा जायेगा कि आपको उक्त आरोप पर कुछ नहीं कहना है. तत्पश्चात आपके खिलाफ अग्रिम अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.