जयपुरः डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने कोई फोन टैपिंग की बात नहीं की. मैंने पार्टी को हर जवाब दे दिया हैं. हमने धरना दिया तो RAS परीक्षा रद्द कर दी थी. RPSC को हाईकोर्ट से डांट पड़ी है.
मैं किसी से नाराज नहीं हूं. बीमार होने के कारण विधानसभा नहीं जा पाया. हनुमान जी का जन्म बीजेपी में हुआ है,उनके पिता जी बीजेपी में थे. हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी को छोड़ा था.
डॉ.किरोड़ीलाल मीणा का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) February 12, 2025
कहा-'मैंने कोई फोन टैपिंग की बात नहीं की, मैंने पार्टी को हर जवाब दे दिया हैं, हमने धरना दिया तो RAS परीक्षा रद्द कर दी...#RajasthanWithFirstIndia #KirodiLalMeena @DrKirodilalBJP @RajGovOfficial @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/mQAUkSm6Zt