जम्मू में खराब मौसम के चलते आज घाटी के सभी स्कूल बंद,भारी बारिश ने मचाई तबाही, तेज हवाओं से आम,गेहूं की फसल खराब

जम्मू में खराब मौसम के चलते आज घाटी के सभी स्कूल बंद,भारी बारिश ने मचाई तबाही, तेज हवाओं से आम,गेहूं की फसल खराब

नई दिल्ली: जम्मू में खराब मौसम के चलते आज घाटी के सभी स्कूल बंद किए गए. उच्च शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने X पर जानकारी साझा की है. अधिकारियों द्वारा अभिभावकों और छात्रों से अपील की गई. मौसम पर नजर रखने,सुरक्षा दिशा-निर्देशों के पालन की अपील की गई. 

छात्रों की सुरक्षा, भलाई को ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम. जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. बारिश, ओले गिरने और तेज हवाओं से आम,गेहूं की फसल खराब हुई. बनिहाल इलाके में 75 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. 

रामबन में भी 2 घंटे के भीतर ही 60 मिलीमीटर तक बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार आज भी बारिश का अलर्ट है. कल जम्मू के रामबन के धर्मकुंड में बादल फटने से बाढ़ आ गई थी. अचानक बाढ़ आने से प्राकृतिक आपदा में 3 की मौत हो गई थी. 

जम्मू में खराब मौसम के चलते आज घाटी के सभी स्कूल बंद: 
-उच्च शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने X पर साझा की जानकारी
-अधिकारियों द्वारा अभिभावकों और छात्रों से की गई अपील 
-मौसम पर नजर रखने,सुरक्षा दिशा-निर्देशों के पालन की अपील
-छात्रों की सुरक्षा,भलाई को ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम 
-जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश ने मचाई तबाही 
-बारिश,ओले गिरने और तेज हवाओं से आम,गेहूं की फसल खराब
-बनिहाल इलाके में 75 मिलीमीटर से अधिक बारिश की गई दर्ज 
-रामबन में भी 2 घंटे के भीतर ही 60 मिलीमीटर तक बारिश हुई 
-मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार आज भी बारिश का अलर्ट 
-कल जम्मू के रामबन के धर्मकुंड में बादल फटने से आ गई थी बाढ़
-अचानक बाढ़ आने से प्राकृतिक आपदा में 3 की हो गई थी मौत