जयपुरः जयपुर के निवारू में रिश्तों का खून हुआ है. जहां देवर ने अपनी भाभी और भतीजा-भतीजी पर चाकू से वार कर दिया. घटना में घायल दोनों बच्चों की SMS ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई है जबकि घायल मां का इलाज फिलहाल जारी है. इतना ही नहीं बल्कि घटना के बाद आरोपी देवर ने भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है.
दरअसल बुधवार को निवारू से बड़ी वारदात का मामला सामने आया. देवर ने अपनी भाभी और भतीजा-भतीजी पर चाकू से वार करन दिया. ऐसे में घटना के बाद दोनों बच्चों सहित मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 13 वर्षीय बच्ची दिव्यांशी ने इमरजेंसी में जबकि 9 महीने के बच्चे सूर्यप्रताप की सर्जरी के दौरान मौत हो गई. वहीं घटना में घायल महिला की हालत भी बेहद नाजुक बनी हुई है. फिलहाल SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में महिला का इलाज जारी है.
घटना के बाद आरोपी देवर ने भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है. रघुवीर सिंह ने कनकपुरा फाटक के पास छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.