दौसाः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हुआ है. जहां निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. कोलवा थाना क्षेत्र में पिलर-174 के पास ये हादसा हुआ है. हादसे में बस सवार 14 यात्री घायल हुए है. इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक अलसुबह 4 बजे की घटना बताई जा रही है. बस अजमेर-किशनगढ़ से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान बीच रास्ते में बस के अनिंयत्रित होने के चलते हादसा हो गया. ऐसे में मामले की सूचना मिलने पर कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.
#Dausa: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) August 11, 2024
अनियंत्रित होकर पलटी निजी बस, कोलवा थाना क्षेत्र में पिलर-174 के पास हुआ हादसा, बस सवार 14 यात्री हुए घायल, सभी घायलों को जिला अस्पताल में...#RajasthanWithFirstIndia @DausaPolice pic.twitter.com/G4XDFY4DZQ